देश - विदेशक्राइमबड़ी खबरेबिहार

एसएसबी की दो अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी /48वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा दो अलग-अलग अभियानों में मादक द्रव्यों की तस्करी को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप और अवैध शराब जब्त की गई। एक कार्रवाई में एक भारतीय तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया।

प्रथम कार्रवाई – नशीली दवाओं की तस्करी विफल (स्थान – सीमा चौकी जानकीनगर)

समय – 1130 बजे
गश्ती स्थल – सीमा स्तम्भ संख्या 277(46) से लगभग 4.6 किमी भारत की ओर

जब्त सामग्री का विवरण:
1. ONEREX सिरप (100 ml) – 79 बोतल
(कोडीन फॉस्फेट एवं ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड युक्त मादक सिरप)
2. मोटरसाइकिल (Honda Shine SP) – 01 नग

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण:
• नाम: सुजय सिंह
• पिता का नाम: स्व. रमाकांत सिंह
• निवासी: ग्राम – छतोनी, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी (बिहार)
• राष्ट्रीयता: भारतीय

जब्त की गई सामग्री एवं अभियुक्त को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु थाना बसोपट्टी को सुपुर्द कर दिया गया है।

द्वितीय कार्रवाई – अवैध शराब की तस्करी विफल (स्थान – सीमा चौकी परसा, एफ कंपनी)

समय – 1545 बजे
गश्ती स्थल – बी.पी. संख्या 297 के समीप, भारत की सीमा से लगभग 70 मीटर अंदर

जब्त की गई सामग्री का विवरण:
1. Mc Dowell No.1 – 16 बोतल (7.5 लीटर)
2. नेपाली सोफी शराब – 92 बोतल (27.6 लीटर)
3. स्कूल बैग – 24 नग
4. कपड़े के कैरी बैग – 06 नग
5. साइकिल – 01 नग

गिरफ्तार तस्कर का विवरण:
• नाम: अफताब अंसारी
• उम्र: 35 वर्ष
• पिता का नाम: कयूम अंसारी
• निवासी: ग्राम+पोस्ट+थाना – चरौत, जिला – सीतामढ़ी (बिहार)

जब्त सामान एवं अभियुक्त को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द करने की प्रक्रिया प्रचलित है।

इस दोहरी सफलता पर 48वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह ने कहा “नशीली दवाओं एवं शराब की तस्करी न केवल सीमा सुरक्षा के लिए बल्कि समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य के लिए भी गंभीर चुनौती है। सशस्त्र सीमा बल पूर्ण प्रतिबद्धता और सतर्कता के साथ सीमा क्षेत्र में हर प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करता रहेगा। ये दोनों कार्रवाइयाँ हमारी चौकसी और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण हैं। ‎