Uncategorized

गश्ती दल द्वारा नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद , एक अभियुक्त गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जयनगर/मधवापुर (बीओपी) द्वारा विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। सीमा स्तम्भ संख्या 296/1 एवं 297 के मध्य (भारत की ओर लगभग 15 मीटर दूरी पर) एक तस्करी प्रयास को विफल करते हुए निम्नलिखित वस्तुएं जब्त की गईं:

जब्त की गई सामग्री:
1. नेपाली सोफी शराब (गौरव ब्रांड) – 300 बोतलें (प्रत्येक 300 मि.ली.)
2. बजाज मैक्सिमा थ्री-व्हीलर ऑटो (01 संख्या

दिनांक 15 जून 2025 को प्रातः लगभग 0730 बजे, डी कम्पनी, हारने (बॉर्डर आउट पोस्ट) की गश्ती पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। सीमा स्तम्भ संख्या 279/17 से लगभग 6.9 किलोमीटर भारत की ओर विशेष के दौरान एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।

जब्त की गई वस्तुओं का विवरण
1. Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup (10ml) – 49 बोतलें
2. Nitrazepam टैबलेट – 100 नग
3. Spasmo Proxyvon Plus कैप्सूल – 424 नग
4. TVS Radeon मोटरसाइकिल – 01 संख्या

तस्करी की यह खेप भारत के भीतर ही एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाई जा रही थी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी

इस ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।

आगे की कार्रवाई

जब्त की गई सामग्री और अभियुक्त को थाना हरलाखी को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है।

कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा: कि “नशीली दवाओं की तस्करी युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढकेलने वाली एक गंभीर सामाजिक बुराई है। 48वीं वाहिनी एसएसबी इसके विरुद्ध पूर्ण निष्ठा, प्रतिबद्धता और सतर्कता से कार्य कर रही है। आज की कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ हम समाज की भी रक्षा कर रहे हैं।