बिहार

मेरी सरकार बनी तो मैं “पूर्व सैनिक आयोग” का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुमन कुमार की रिपोर्ट

पटना /नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मेरी सरकार बनेगी तो मैं “पूर्व सैनिक आयोग” का गठन करुंगा। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर जिला में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड को सक्रिय और प्रभावशाली बनाया जाएगा। आज यदि हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो इसका श्रेय हमारी सेना को है। आज इस सम्मेलन में वैसे पूर्व सैनिक उपस्थित हैं जिन्होंने अनेकों लड़ाईयां लड़ी और दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। पूर्व सैनिकों के लिए विशेष आरक्षण की मांग पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो पूर्व सैनिक आयोग के अनुशंसाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
IMG 20250614 WA0024 मेरी सरकार बनी तो मैं "पूर्व सैनिक आयोग" का गठन करुंगा : तेजस्वी यादवइस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को साल ओढ़ाकर और अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ हीं डॉ रामचन्द्र पूर्वे,‌डॉ तनवीर हसन, चित्तरंजन गगन सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को डॉ रामचन्द्र पूर्वे,‌अब्दुल बारी सिद्दीकी रणविजय साहू, डॉ तनवीर हसन, शक्ति सिंह यादव,चित्तरंजन गगन, अभिषेक कुमार सहीत अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।