देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, अपराध की साजिश रचने की आशंका
न्यूज डेस्क
मधुबनी/खुटौना थाना क्षेत्र के छाड़ापट्टी कोशी नहर के समीप सुबह खुटौना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस को शक है कि दोनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे।
इस बाबत फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने खुटौना थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छाड़ापट्टी कोशी नहर के पास छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान तलाशी में उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार एक युवक की पहचान राजेश कुमार सिंह (पिता भोला प्रसाद सिंह), ग्राम सिकटीयाही थाना खुटौना निवासी के रूप में हुई है। वहीं दूसरा युवक नाबालिग है, जिसकी पहचान गुप्त रखी गई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तारी की कार्रवाई में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ एसआई सुनंदा कुमारी, बीएचजी दसई कुमार, इंद्र कुमार यादव, रामावतार महतो, चौकीदार घुरण पासवान व इंदल राय शामिल थे।