बिहार

विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

निर्वाचक नामावली का सतत् अद्यत्तीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के क्रम में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु विधानसभा स्तर पर BLO Supervisors को प्रशिक्षण दिया गया ल

रामकृष्ण महाविद्यालय के परीक्षा भवन में जिला स्तर पर जिले के SLMTS द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के BLO Supervisors को  प्रशिक्षण दिया गया।

मधुबनी / आगामी विधानसभा निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर गुरूवार दिनांक-12.6.2025 को जिला स्तर पर जिले के SLMTS द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के BLO Supervisors का प्रशिक्षण दिनांक 12.06.2025 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक आर. के. कॉलेज, मधुबनी स्थित परीक्षा भवन के भू-तल में ब्रीफिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह ने कहा कि सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।

IMG 20250612 WA0030 विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजितआगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में गुरुवार, दिनांक 12 जून 2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

IMG 20250612 WA0022 विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजितयह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के SLMTS (State Level Master Trainers) द्वारा मधुबनी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के BLO Supervisors के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी स्थित आर. के. कॉलेज के परीक्षा भवन में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक संपन्न हुआ।

IMG 20250612 WA0018 विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजितप्रशिक्षण के दौरान SLMTS द्वारा BLO Supervisors को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्र में मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्र प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, डिजिटल टूल्स के उपयोग एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी BLO Supervisors से आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी तत्परता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की।

IMG 20250612 WA0025 विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजितउक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह, उप- निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी,प्रशांत कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम, जिला मुख्यालय अवस्थित विधानसभा क्षेत्र यथा-34-बाबूबरही, 35-बिस्फी एवं 36 मधुबनी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थिय थे।