बिहार

ढोल-नगाड़े के साथ लौकहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों के घर चिपकाया गया इश्तिहार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/खुटौना – लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में  उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों पर ढोल-नगाड़े के साथ इश्तिहार चिपकाया। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 207/2024 के तहत मारपीट के एक पुराने मामले में की गई, जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया था।

इनमें से एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि बाकी तीन सुरेंद्र यादव, युधिष्ठिर यादव सहित एक अन्य  बीते एक वर्ष से फरार हैं पुलिस द्वारा कई बार समन और गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बावजूद आरोपी अदालत या पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए।

इसके बाद न्यायालय के आदेश पर लौकहा पुलिस ने मंगलवार को गांव में ढोल-नगाड़े बजवाकर आरोपियों के घरों पर इश्तिहार चिपकाया। इस कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।