बिहार

नवपदस्थापित डीएम आनंद शर्मा ने  35 वे जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/नवपदस्थापित जिलाधिकारी आनंद शर्मा (भा0 प्र0 से0, 2013) ने समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने 35 वे जिलाधिकारी के रुप मे प्रभार ग्रहण किया। इसके पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं वरीय अधिकारियों ने मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित अधिकारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया।उन्होंने पदभार ग्रहण के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम जन की प्राथमिकता ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी । बाढ़ पूर्व तैयारी को प्रमुखता दी जएगी,ताकि जिले में बाढ़ के प्रभाव को कम से कम किया जा सके।

सभी नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना एवं पंचायत स्तर पर सभी RTPS केंद्रों को प्रभावी रूप से संचालित करना, जल जमाव के साथ साथ जल संचयन भी हमारी प्राथमिकता होगी।जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी सहजता के साथ जन-जन तक पहुचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी,साथ ही विधिव्यवस्था ,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित विकास कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जाएगा।