बिहार

लंबित कांडो का जल्द करें निष्पादन विधि व्यवस्था को लेकर करें सघन गस्ती :डीएसपी. विपल्व कुमार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी / जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित  पुलिस पदाधिकारी कार्यलय कक्ष में डीएसपी विपल्व कुमार के द्वारा  क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध गोष्ठि सह समीक्षा बैठक किया।

उन्होंने अपराध गोष्ठि सह समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व सभी थाना अध्यक्षों से क्षेत्र के विधि व्यवस्था लंबित कांडो की विस्तृत जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक में उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार , देवधा थाना अध्यक्ष प्रीति भारती, लदनिया थाना धनंजय कुमार , बासोपट्टी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस पदाधिकारी से कहा कि सभी अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर कार्यों का सही से निर्वहन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विधि  व्यवस्था बनाये रखने औऱ अपराध नियंत्रण को  सूचना तंत्र मजबूत करते हुए लंबित कांडो का जल्द से जल्द निष्पादित करे। समकालीन अभियान के तहत अपराधियों की धर पकड़ में तेजी लाते हुए गिरफ्तारी करें।

फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, सीमांचल क्षेत्र होने की वजह से असमाजिक और अवांछित लोगों पर पैनी नजर रखने ,प्रतिबंधित नशीला पदार्थ सामानों की धड़ पकड़ करने व मध निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू करते हुए मादक पदार्थ और शराब मामले में अभियान के तहत करवाई करते हुए शराब तस्करों और कारोबारियों एवं शराबियों को गिरफ़्तारी करने शराब जब्ती में तेजी लाने नशीला पदार्थ वस्तुओं के कारोबार से जुड़े लोगो की पहचान कर नकेल कसते हुए सख्ती से पालन करते हुए धर पकड़ करे।

अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष चौकसी व सतर्कता बरतने सक्रिय रूप से क्षेत्र में निरन्तर दिवा ,संध्या और रात्रि गश्ती बढ़ाने और जारी रखने। क्षेत्र में स्थान बदल बदल कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, लंबित कांडों का निष्पादन जल्द करने , थाने में हर माह में एक दफे गुंडा परेड करवाने, कुर्की ,एससी एसटी और पोक्सो में करवाई करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही शराब मामले में की गई करवाई में कितने घरों जगहों को सील किया गया , कितने वाहनो की जब्त किया गया, कितने कुर्की जब्ती वारंट का निष्पादन किया गया। इसकी भी समीक्षा की गई।

कुर्की की तामिला करने असमाजिक तत्वों व उपद्रवियों विधिव्यवस्था भंग करने वाले पर कड़ी नजर रखते हुए गुंडा पंजी नाम जोड़ने । कार्यो के प्रति जवाबदेह और तत्तपर रहें कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर जाँच कर विधिसम्मत निश्चित रूप से करवाई की जाएगी। अपराध नियंत्रण को ले चौकीदारों को भी सभी थाना अध्यक्ष क्षेत्र में भर्मण करने और सूचना तंत्र मजबूत करने एवं एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर बॉर्डर क्षेत्र में संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।