बिहारक्राइमबड़ी खबरे

पीएनबी करहरबा सीएसपी संचालक को कट्टा से घायल कर दिनदहाड़े 3 लाख 57 हजार रुपये लूट कांड के मुख्य अपराधी धर्मेन्द्र यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/लदनिया थाना के पीएनबी करहरबा के सीएसपी संचालक अरविंद कुमार को 28 मई को दिनदहाड़े दो बाइक पर चार अज्ञात अपराधी द्वारा कट्टा से बुरी तरह जख्मी कर हथियार के भय दिखाकर 3 लाख 57 हजार रुपये लूटकांड का उद्भेदन किया हैं।

जयनगर डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि लूट कांड के मुख्य अपराधी धर्मेन्द्र यादव को  गिरफ्तार किया है और  एकहरी वृंदावन का रहने वाला है। आगे भी जांच जारी है अभिलंब और को गिरफ्तार किया जाएगा।