SSB ने जवानों द्वारा नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।।2. भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी मधवापुर के सतर्क जवानों ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 295/3 के पास, लगभग 600 मीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर, नियमित गश्त के दौरान की गई।
गिरफ्तारी के समय मोटरसाइकिल पर नेपाल से भारत में तस्करी कर लायी जा रही शराब की मात्रा निम्नलिखित थी:
1. बीयर किंगफिशर – 12 बोतल x 500 मिली = 06 लीटर
2. दिलवाले सोफी – 25 बोतल x 300 मिली = 7.5 लीटर
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान निम्नानुसार की गई है:
1. बोध कृष्ण मलिक, उम्र 50 वर्ष, पिता – चतुर्भुज मलिक, ग्राम – महिसारी, डाकघर – भवानीपुर, थाना – सिंगवाड़ा, जिला – दरभंगा (बिहार)
2. मुकेश सहनी, उम्र 20 वर्ष, पिता – सुरेश सहनी, ग्राम – पनसाला, डाकघर – मनकौली, थाना – सिंगवाड़ा, जिला – दरभंगा (बिहार)
जब्त शराब, बरामद मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस थाना मधवापुर को सौंपना प्रक्रियाधीन है।
इस संबंध में श्री गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सशस्त्र सीमा बल सदैव सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्यवाहियों से सीमा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
2. भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने नेपाल से भारतीय क्षेत्र में हो रही शराब तस्करी को विफल करते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है तथा एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 271/W-1 से लगभग 500 मीटर भारतीय क्षेत्र में की गई। जवान रात्रि नाका ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्होंने नेपाल की ओर से आ रही चार मोटरसाइकिलों पर लदी शराब की खेप को रोका। कार्रवाई के दौरान गौरव सोफी ब्रांड की 60 बॉक्स नेपाली शराब (प्रत्येक बॉक्स में 30 बोतल, कुल 1800 बोतलें (540 लीटर) जब्त की गई।
घटनास्थल से एक तस्कर अनिल कुमार दास, पिता – दुखी दास, उम्र – 24 वर्ष, निवासी – गांव इनारावा, कचहरी टोल, वार्ड संख्या – 7, जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार – 847226 को गिरफ्तार किया गया है। शेष तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मोटरसाइकिलों और शराब को छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गए।
जब्त शराब, गिरफ्तार तस्कर एवं बरामद मोटरसाइकिल को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाना को सौंपने की प्रक्रिया प्रचलित है।
कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, ने जवानों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सशस्त्र सीमा बल पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।