बिहार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कलरीपट्टी-सिहुला रोड से एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ खुटौना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कलरीपट्टी-सिहुला रोड से एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सिहुला निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति काफी देर से उक्त सड़क पर बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने हथियार रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।