बाबूबरही विधानसभा मेरा परिवार और आपकी सेवा मेरी प्रथम प्राथमिकता : मीणा कामत (विधायक)
न्यूज डेस्क
मधुबनी/बाबूबरही विधानसभा के लदनियाँ प्रखंड अंतर्गत कुमरख़त पूर्वी पंचायत के जानकीनगर, दोनवारी , पथलगाढ़ा गाँव ‘ सुने एलौ आहाक बात विधायक छथि सबहक साथ ‘ कार्यक्रम के माध्यम से एनडिए के
कार्यकर्ता एवम जनता से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुने साथ ही निपटारा भी करने की कोशिश की।
साथ मे प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर , बिंदु कामत ,विधायक प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह , विंदेश्वर भंडारी, युवा नेता चंद्र किशोर कामत उर्फ़ चाँद , किशोरी पासवान ,दु:खी पासवान , रामबृक्ष सिंह , विजय राम , तारक कामत,हरिओम सिंह सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।