बिहार

बाबूबरही विधानसभा मेरा परिवार और आपकी सेवा मेरी प्रथम प्राथमिकता : मीणा कामत (विधायक)

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/बाबूबरही विधानसभा के लदनियाँ प्रखंड अंतर्गत कुमरख़त पूर्वी पंचायत के जानकीनगर, दोनवारी , पथलगाढ़ा  गाँव  ‘ सुने एलौ आहाक बात विधायक छथि सबहक साथ ‘ कार्यक्रम के माध्यम से एनडिए के

Screenshot 2025 05 26 16 34 21 05 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 बाबूबरही विधानसभा मेरा परिवार और आपकी सेवा मेरी प्रथम प्राथमिकता : मीणा कामत (विधायक)कार्यकर्ता एवम  जनता से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुने साथ ही निपटारा भी करने की कोशिश की।

Screenshot 2025 05 26 16 34 42 16 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 बाबूबरही विधानसभा मेरा परिवार और आपकी सेवा मेरी प्रथम प्राथमिकता : मीणा कामत (विधायक)साथ मे प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर , बिंदु कामत ,विधायक प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह , विंदेश्वर भंडारी, युवा नेता चंद्र किशोर कामत उर्फ़ चाँद , किशोरी पासवान ,दु:खी पासवान , रामबृक्ष सिंह , विजय राम , तारक कामत,हरिओम सिंह सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।