कम्युनिस्ट पार्टी माले के प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह के गिरफ्तारी पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने किया नाराजगी व्यक्त
न्यूज डेस्क
मधुबनी /कम्युनिस्ट पार्टी माले के प्रखण्ड सचिव जयनगर भूषण सिंह के गिरफ्तारी पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने नाराजगी व्यक्त किया है।पूर्व छात्र नेता व अधिवक्ता चंदशेखर प्रसाद व भाकपा अंचल मंत्री सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह,सीपीआई के जिला परिषद सदस्य कॉमरेड जहाँगीर ,जयनगर शहर के सचिव श्रवण साह, कांग्रेस के प्रखड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश सिंह ने संयुक्त रूप से गिरफ्तारी को एक तरफा करवाई बताया।
जिस केस में माले नेता की गिरफ्तारी हुई है।वह बिल्कुल भ्रामक व तथ्य से पड़े हैं।जो राजनीतिक दल दलित शोषित वर्ग की हिफाजत करते है।जो भगत सिंह और अम्बेडकर की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का काम करता हैं।उसे ही दलित केस में गिरफ्तार कर लिया।जब कोई डॉक्टर या बड़े ऑफीसर भी अपने को दलित होने का दुरुपयोग करे यह भी चिंता का विषय है।हमलोगों भूषण सिंह की अविलम्ब रिहाई की मांग प्रशासन से करते है।एवं जयनगर थाना कांड संख्या 89/25 को पुलिस अधीक्षक मधुबनी से अविलंब सुपरविजन करने की मांग करता हूँ।