बिहारबड़ी खबरे

तेज प्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद इस मामले पर उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला तेज प्रताप की ओर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया है।

तेज प्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद अब इस मामले पर उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है।तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें ये घटनाक्रम न तो अच्छा लगता है और न ही वह इसे बर्दाश्त करते हैं।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा की जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है, मैं अपना काम कर रहा हूं,जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, वो एडल्ट हैं और उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की निजी जिंदगी के बारे में उन्हें भी जानकारी मीडिया के जरिए ही मिलती है। वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये वो किसी से पूछकर नहीं करते। हमें भी आपके (मीडिया) माध्यम से ही पता चला।