क्राइमबिहार

हल्का कर्मचारी व C I को 03 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क 

मधुबनी/ निगरानी विभाग की टीम ने जयनगर अंचल अंतर्गत पड़वा बेलही पंचायत के हल्का कर्मचारी अजय कुमार मण्डल को 02 कट्ठा जमीन की सुधार के लिए 03 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। 02 कट्ठा जमीन की सुधार के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत माँगी गई थी और बाद में 03 लाख रुपये पर बात तय हुआ। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा सम्पूर्ण मधुबनी जिले में है।

अजय कुमार मण्डल की छवि भ्रष्ट और दलाल के रूप में रहा है। जयनगर के चित्रगुप्त कॉलोनी से निगरानी विभाग ने इसे गिरफ्तार किया है। अब यह भी जाँच होगी कि 02 कट्ठा जमीन सुधार के मामले में 03 लाख रुपये रिश्वत में किसी और का हिस्सा तो नहीं? या यह केवल अजय कुमार मण्डल के जेब में जाना था। वैसे आपके गाँव, पंचायत इत्यादि में थाना और अंचल सहित प्रखंड के दलाल कौन-कौन है? थाना और अंचल इत्यादि में दलाली करने वाले दलालों का नाम कमेंट बॉक्स में लिखिये।