चोरी हुई होमगार्ड की दोनों राइफलें बघार में मिली, पुलिस और एफएसएल टीम ने की गहन जांच
मधुबनी /खुटौना अंचल स्थित होमगार्ड के आवास से चोरी हुई दो सरकारी राइफलें आखिरकार एक सप्ताह बाद शुक्रवार अलसुबह बरामद कर ली गईं। यह राइफलें प्रखंड मुख्यालय से महज 500 मीटर दक्षिण स्थित एक बघार में झाड़ियों के पास छुपाकर रखी गई थीं।
जानकारी के अनुसार, बगल के गांव की रेखा देवी प्रतिदिन की तरह जब अपने खेत में राख फेंकने गईं, तो उनकी नजर झाड़ियों में छुपाकर रखी गई राइफलों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद किसी ग्रामीण ने स्थानीय थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार को मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि वही दो राइफलें थीं, जो शनिवार की शाम होमगार्ड के आवास से चोरी हुई थीं। इसके बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई।
सूचना पाकर फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। कुछ ही देर बाद राजनगर एसएसबी से डॉग स्क्वॉड और मधुबनी से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच के लिए पहुंची।
डॉग स्क्वॉड ने मौके से जांच शुरू की, जिसमें खोजी कुत्ता कुछ दूर दक्षिण दिशा में जाकर रुक गया, जिससे स्पष्ट संकेत नहीं मिल सका। टीम के सदस्यों ने बताया कि वहां से आगे कोई ठोस ट्रैक नहीं मिला।
वहीं, एफएसएल टीम ने राइफल पर फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूतों को इकट्ठा किया। मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राइफलें किसने और क्यों चोरी की थीं।

