बड़ी खबरेबिहार

समस्याओं का उचित समाधान नहीं होने पर आंदोलन :रत्नेश वर्मा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रक्सौल /ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर आम -सभा का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यक्रम स्थानीय रेलवे स्टेशन क़े नजदीक ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े नेतृत्व मे रक्सौल शाखा क़े बैठक से आरम्भ हुआ ।यूनियन क़े रक्सौल शाखा द्वारा आयोजित आम -सभा में बोलते हुए श्री रत्नेश वर्मा ने कहा की रेलवे क़े सभी विभागों में रेल मजदूरों क़े साथ दोयम दर्जे का ब्यवहार किया जा रहा है । रेल कर्मचारियों पर निजीकरण / निगमीकरण थोपा जा रहा है। 55/30 क़े सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गयी है।सरकार क़े द्वारा पहले NPS और अब UPS थोपा गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों क़े हित में नई श्रम नीति क़ो वापस लेने क़ी मांग क़ी। सभा में सरकार क़ी मजदूर विरोधी नीतियों क़े विरोध मे खूब नारेवाजी कि गयी। ECREU क़े मंडल मंत्री श्री संजीव मिश्रा ने NPS – UPS को हटाकर O. P. S. लागु करने कि मांग सरकार से की। उनके द्वारा बताया गया की सेना क़े तर्ज पर रेलवे में भी रैंक क़े आधार पर पेंशन मिलना चाहिए। मण्डल अध्यक्ष श्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नए श्रम कानून का गठन किया गया है।

देश क़े 29 श्रम कानून संहिताओं को बदलकर चार नए श्रम कानून बना दिए गए हैं।मंडल सहायक सचिव श्री संतोष मिश्रा क़े कहा की सरकार पार्ट पार्ट मे रेलवे को निजीकरण क़े तरफ धकेल रही हैं। 1924 से लागु रेल बजट को आनन फानन मे 2016 मे पूरी तरह से बंद कर दिया गया। जोनल संगठन मंत्री श्री चंदन यादव ने कहा की NPS/UPS देश हित और कर्मचारी हित में नहीं है, इसलिए हमें O.P.S.से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।मंडल उपाध्यक्ष श्री ऋषिकेश कुमार ने कहा की पुरे देश में सभी क़े लिए एक हीं पेंशन प्रणाली होनी चाहिए। रक्सौल शाखा क़े श्री अशोक कुमार द्वारा सिग्नल विभाग क़े स्टाफ क़े 24 घंटे ड्यूटी क़े तरफ ध्यानाकर्षण किया गया।इस कार्यक्रम में रेलवे निजीकरण, NPS / UPS ऑप्शन पर जागरूकता , रेलवे कर्मचारी को मिलने वाली सुविधाओं ,सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री रत्नेश वर्मा ने कहा कि रेलवे मे कर्मचारियों कि भारी कमी हैं। रेलकर्मी पर अत्यधिक कार्य का बोझ हैं, जिसक़े चलते हीं कर्मिगण लगातार रन -ओवर भी हो रहे हैं।दिनांक :-30/4/2025 क़ो कोटा मण्डल क़े दो सिग्नल स्टाफ कार्य क़े दौरान ट्रेन से कटकर शहीद हो गए।पूर्व में झाँसी मंडल में भी ऐसे हीं दो सिग्नल स्टॉफ एक साथ रन -ओवर हो गए। दानापुर मण्डल में एक महिला पॉइंट्समैन ड्यूटी क़े दौरान शहीद हो गयी। हाल में सहरसा में एक साथ दो पॉइंट्समैन गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व में बरौनी में एक पॉइंट्समैन कार्य करते हुए शहीद हो गए थे। ट्रेक मैन क़े साथ भी कही न कही रंन – ओवर का केस होते रह रहा है।रेल – लाइन पर कार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ के जीवन बीमा का प्रावधान हो। पॉइंट्समैन, गेटमैंन 12 घंटे, सिग्नल आर्टिज़न स्टॉफ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी रोस्टर हीं नहीं हैं। BOS क़े अनुसार रेलकर्मियों कि भर्ती होनी चाहिए। सभा क़ो सम्बोधित करनेवालों में मण्डल संयुक्त सचिव श्री सोहन यादव, पी•डब्लू•आई • श्री बसंत झा, स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल सिंह, कैरेज इंचार्ज श्री शिव कुमार गुप्ता, टेलीकौम इंचार्ज श्री आनंद सिंह आदि थे।

IMG 20250523 WA0016 समस्याओं का उचित समाधान नहीं होने पर आंदोलन :रत्नेश वर्माइस कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों मे श्री रत्नेश वर्मा,श्री प्रमोद कुमार, श्री अंगद राम, श्री संजीत कुमार, श्री संजीव मिश्रा, श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री ऋषिकेश कुमार, श्री संतोष कुमार मिश्रा,श्री रामनाथ राय, श्री जैकी कुमार, श्री सत्यम कुमार, श्री सुरेंद्र दास,श्री आनंद कुमार, श्री अवनीत कुमार, श्री हरिन्द्र महतो, , श्री अंगद कुमार साह , श्री शत्रुघ्न कुमार, श्री सित्तू कुमार, श्री दीपक कुमार , श्री प्रभात कुमार,श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री भरत बैठा, श्री अनिल राय , श्री अजय राम, श्री शिवम् कुमार,श्री मनीष कुमार, श्री सोनू कुमार, श्री अनिल कुमार सिंह, श्री बसंत झा, श्री अनिल मुखिया, श्री रंजन कुमार आदि प्रमुख थे*