बिहारखेल

वियतनाम में एशियन पिकलबॉल जूनियर ओपन चैंपियनशिप आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार के लिए यह गौरव का क्षण है। वियतनाम में 12 से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाली एशियन पिकलबॉल जूनियर ओपन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय जूनियर पिकलबॉल टीम में बिहार से आदित्य गुप्ता ( पटना ) का चयन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (AIPA) द्वारा घोषित टीम में बिहार के युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी आदित्य गुप्ता का चयन एशियन जूनियर पिकलबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया गया है।

पटना ,रामजीचक दीघा के आदित्य गुप्ता बचपन से ही कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ पिकलबॉल खेल कर खुद को साबित किया है। वह राजकीय मध्य विद्यालय रामजीचक के ऊबड़ खाबड़ मैदान में लगातार प्रतिदिन अभ्यास करते रहे, चाहे मौसम कैसा भी हो। सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बावजूद उनकी प्रतिबद्धता और जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। आदित्य गुप्ता ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को लगातार एकल ,युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड मेडल प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। आदिया गुप्ता का चयन अप्रैल माह में बड़ौदा ओपन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। आदित्य का चयन न सिर्फ उनकी मेहनत का परिणाम है,बल्कि यह बिहार में पिकलबॉल खेल की बढ़ती लोकप्रियता और भविष्य की संभावनाओं को भी दर्शाता है।

IMG 20250522 WA0019 वियतनाम में एशियन पिकलबॉल जूनियर ओपन चैंपियनशिप आयोजनआदित्य गुप्ता का चयन भारतीय जूनियर पिकलबॉल टीम होने पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर, बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आनन्द सिंह,बी एन पिकलबॉल एकेडमी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,लखीसराय एसपी अजय कुमार, वरिष्ट अधिवक्ता रामरंजन सिंह,पटना ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता राकेश गामी ,इंडियन ऑयल के मुख्य अभियंता संतोष कुमार अमर,बिहार विद्यापीठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापिका मिताली मित्रा सहित स्थानीय प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।