प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक : मीणा कामत और अरुण शंकर (विधायक)
मधुबनी / खजौली प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक में विधायक मीणा कामत और अरुण शंकर प्रसाद शामिल हुए।
विभिन्न विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई, उनके क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर विमर्श किया गया और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
विशेष रूप से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई
बाबूबरही विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा जैसी नागरिक सुविधाओं के साथ–साथ राज्य में उद्योग–धंधों के विस्तार को लेकर कार्य कर रही है।
20 वर्षों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप राज्य विकसित बिहार खड़ा है। देश का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य, लैंड लॉक, बाढ़ और सूखे से तबाही के बावजूद बिहार 14.6% की शानदार GDP ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है, जो तेलंगाना के बाद देश में सर्वाधिक है, यह बिहार के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है।
सभी विभागीय पदाधिकारियों को सभी योजनाओं को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में विधायक मीणा कामत, विधायक अरुण शंकर प्रसाद , प्रमुख उषा सिंह कुशवाहा , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय , उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह , सदस्य अर्जुन सिंह , जय प्रकाश मंडल ,मो ० आलम ,शत्रुधन राउत , सम्भु नाथ ठाकुर , मुरारी चौधरी , सरोज सिंह , रामप्रवेश सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।