हुसैन चौक के समीप बासबीटी रोड पर नाले का कचरा मुख्य मार्ग पर जमा कर देने से हो रही है परेशानी
सुपौल / DLSA सचिव अफजल आलम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सुपौल को दिया निर्देश पत्र जारी कर कहा नगर परिषद सुपौल के क्षेत्र के अंतर्गत हुसैन चौक समीप पशुपति रोड में पिछले तीन दिनों से नाले का कचरा निकाल कर मुख मार्ग पर यात्रा तक रखा हो हुआ है जो बात मेरे संज्ञान में आई है। इस प्रकार सड़क पर नाले का कचरा रहने से विभिन्न प्रकार के महामारी तथा बीमारी लोगों के बीच फैलने का तरीका है साथ ही वाहनों की आवागमन में भी कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो रही है। इस हेतु गंभीरता पूर्वक उक्त मामले को यथासिक निष्पादन करने की निर्देश पत्र के माध्यम से दिया गया है ।
आपको बताते चलें कि सुपौल नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में भी नाली के जाम रहने से दुर्गंध आते रहती है और शहर के विभिन्न चौराहा और रोरो पर ठेला और ई-रिक्शा से शहर में आवागमन की काफी समस्याएं रहती है ।जगह-जगह अतिक्रमण होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सुपौल नगर परिषद वार्ड नं 15 में रोड सटाकर शौचालय निर्माण सेवा निवृत बिहार गृह रक्षा वाहिनी के ब्रह्मदेव शर्मा ने कराया इस संदर्भ में कुछ सामाजिक कार्यकता ने जिला अधिकारी और पुनर्वास पदाधिकारी से रोकवाने और जांच की मांग की लेकिन पुनर्वास पदाधिकारी के मिली भगत से स्थल पर कोई करवाई नहीं हुई जबकि जिला के अपर समाहर्ता ने पुनर्वास पदाधिकारी को जॉच करने की मौखिक आदेश दिया गया उसके बावजूद भी पुनर्वास पदाधिकारी ने स्थल जांच नहीं किया । सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर एक एवं 15 में पूर्व में नाला निर्माण किया गया था, जिसमें नाला की कार्य विगत 2 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, और संवेदक द्वारा राशि निकासी कर ली गई है ,कई जगह नालों पर ढक्कन नहीं दिया गया है जिससे मोहल्ले में लोगों को काफी परेशानी होती है। जबकि सुपौल स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इन जन समस्याओं को कितनी गंभीरता पूर्वक निदान कर पाती है।

