नेपालक्राइमदेश - विदेशबिहार

इंडो – नेपाल सीमा के पास पकड़ा एक चाइनीज व्यक्ति सहित तीन अनजान विदेशी को

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ एसएसबी बीओपी लदनियां के जवानों ने दिन के करीब ग्यारह बजे इंडो – नेपाल सीमा पीलर संख्या – 255 / 5 के पास तीन अनजान विदेशी को पकड़े जाने का सनसनीखेज खबर सामने आया है।

पकड़ा गया व्यकि में दो पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाला है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान चाइनीज के रुप में किया गया है। जिससे लोगों में संशय का स्थिति बना है। एसएसबी ने लदनियां पुलिस के हवाले कर दिया है और तीनों से पूछताछ शुरू कर दिया दिया गया है।