बिहारक्राइमबड़ी खबरे

SSB ने मादक पदार्थों और उपकरणों की तस्करी साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत रात 8 बजे के करीब दिनांक 12 मई 2025 को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई। ‘सी’ समवाय, जानकीनगर के सतर्क जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर एक विशेष गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों एवं तस्करी में प्रयुक्त सामग्री के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 276/4 से लगभग 3.16 किलोमीटर भारत की ओर, जानकीनगर सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में की गई।

श्री विवेक ओझा उप कमांडेंट (प्रचालन) के गुप्त सूचना के आधार पर समवाय प्रभारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:

(A) जब्त नशीले पदार्थ

1. कोकीन – 14.65 ग्राम (प्लास्टिक पॉलिथीन में)

2. गांजा – 3.57 ग्राम (प्लास्टिक पॉलिथीन में)

 

(B) गिरफ्तार तस्करों की पहचान:

1. सुमित कुमार राय, उम्र – 26 वर्ष, पिता – नागे राय, निवासी – छतौनी, वार्ड-10, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी, बिहार

2. कैलाश कुमार यादव, उम्र – 17 वर्ष, पिता – रणवीर यादव, निवासी – छतौनी, वार्ड-10, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी, बिहार

3. रौनक कुमार सिंह, उम्र – 27 वर्ष, पिता – मनोज कुमार सिंह, निवासी – छतौनी, वार्ड-14, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी, बिहार

4. लंबू कुमार, उम्र – 35 वर्ष, पिता – सुरेश कमत, निवासी – छतौनी, वार्ड-14, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी, बिहार

जब्त की गई समस्त सामग्री एवं अभियुक्तों को आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई हेतु थाना बसोपट्टी को सुपुर्द किया जा रहा है।

कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, जयनगर ने इस प्रभावी कार्रवाई हेतु टीम को बधाई दी और कहा:
“भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारे जवानों की सतर्कता और तत्परता से तस्करी की कई कोशिशों को विफल किया गया है और भविष्य में भी यह प्रयास इसी प्रकार जारी रहेंगे।