नव चयनित शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रत्र पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक सभी प्रखंडों के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में कैम्प लगाकर वितरण
मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 मई 2025 को TRE-3.0 के सभी सफल विद्यालय अध्यापकों को उन्हें जिस प्रखण्ड में पदस्थापित किया गया है उस प्रखण्ड के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र दिनांक-14.05.2025 को प्रवेश पत्र, काउन्सिलिंग पत्र, औपबंधिक नियुक्ति की मूल प्रति एवं आधार कार्ड मूल रूप में, के साथ उपस्थित होकर अपना विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र वितरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सफल विद्यालय अध्यापक दिनांक-15.05.2025 से दिनांक-31.05.2025 तक पदस्थापित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।