120 बोतल शराब लदे चार चक्का वाहन जब्त .चालक फरार
मधुबनी/ लदनियां थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष एस आई प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में रात्रि गस्ती दल ने सोनापुर में गुड्डू पेंटर गैरेज से कुछ दूरी पर एनएच 227 पर एक लवारिस चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है ।
प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने अपने बयान पर अज्ञात शराब धंधेबाज सह चार चक्का वाहन मालिक के खिलाफ कांड संख्या 149 / 025 दर्ज कर आगे की करवाई शुरू किया है।

