बिहार

पटाखे की चिंगारी से खुटौना बाजार में भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, 10 लाख की क्षति

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

मधुबनी /खुटौना थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बाजार में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई, जिसमें चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। यह हादसा करीब 11 बजे रात उस समय हुआ जब एक बारात गांधी चौक से गुजर रही थी और बारातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की एक चिंगारी दुकानों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मोरमाला की दो दुकानें, एक होटल और एक कठघारा की दुकान इसकी चपेट में आ गईं।

Screenshot 2025 05 10 21 06 55 39 8103d34b31ccde8855577b732f573a6d पटाखे की चिंगारी से खुटौना बाजार में भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, 10 लाख की क्षतिदुकानदार बिट्टू कारक, मुकेश मिश्रा, सुरेंद्र कारक और लाल बाबू साह के अनुसार, इस आगजनी में करीब 10 लाख रुपये की क्षति हुई है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन दमकल की गाड़ी के पहुंचने तक दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।