डाक अभिकर्ताओं ने पोस्टमास्टर का किया भव्य स्वागत
मधुबनी /खुटौना डाक घर में पदभार ग्रहण करने पर नए पोस्टमास्टर कुमार उदय का शनिवार को डाक अभिकर्ताओं द्वारा पारंपरिक मैथिली रीति-रिवाज के अनुसार भव्य स्वागत किया गया। डाक अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष विजय महतो ने उन्हें पाग,दो पट्टा और बुक्का देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अन्य डाक अभिकर्ताओं एवं कर्मियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दीं।
अपने स्वागत से अभिभूत पोस्टमास्टर कुमार उदय ने कहा कि खुटौना की जनता को समयबद्ध और पारदर्शी डाक सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार से संबंधित सेवाएं, और वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन वितरण जैसी सुविधाओं को और सहज बनाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि डाक सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए डाक अभिकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और उनके सहयोग से डाकघर को एक जनसेवी केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर दर्जनों डाक अभिकर्ता उपस्थित थे, पत्रकारों के पूछने पर पोस्टमास्टर ने बताया कि हर कर्मचारी की सहयोग की अपेक्षा की है। मौके पर गणेश प्रसाद,अमरनाथ सिंह, राकेश कुमार, सुरेश प्रसाद साह ,शिव शंकर, सतीश कुमार,आदि मौजूद थे।

