बड़ी खबरे

पहलगाम में जो सिंदूर मिटाए उसी सिंदूर ने पाक को मिटाया है ..ऑपरेशन सिंदूर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक

ऑपरेशन सिंदूर अधर्म के खिलाफ धर्मयुद्ध का प्रतीक है। हिंदू परंपरा में सिंदूर केवल वैवाहिक प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति—दिव्य स्त्री ऊर्जा प्रतीक है। इसका अपमान सृष्टि के संतुलन पर प्रहार है। इस दृष्टि से, “ऑपरेशन सिंदूर” को धर्म और सम्मान की रक्षा के लिए आध्यात्मिक संघर्ष के रूप में देखें, जो माँ दुर्गा के राक्षसों का संहार करने की छवि से प्रेरित है।
यह केवल युद्ध नहीं, आतंक के विरुद्ध न्याय है। 25 से अधिक महिलाओं का सिंदूर आतंकियो ने उजाड़ा था और आतंकी भूल गये स्त्री सम्मान के लिये हम महाभारत करने वाली सभ्यता हैं।
यह ऑपरेशन सिर्फ प्रतिशोध नहीं, बल्कि धर्म, सम्मान और मानवता की विजय का आह्वान है।
मैं भी मर जाता तो अच्छा था…’ ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर बोला मसूद अजहर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं ।जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं ।
इस हमले के बाद दुखी मसूद अजहर ने कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता. एक बयान में कहा गया है, “मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं।