जनसाधारण के लिए महत्वपूर्ण सूचना
सेंट्रल डेस्क
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में कार्यरत 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर, जनसाधारण से यह अपील करती है कि भारत तथा नेपाल के नागरिक जब भी एक देश से दूसरे देश की यात्रा करें, तो अपने वैध नागरिकता पहचान पत्र अवश्य साथ रखें।
यह अपील सीमा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों या घुसपैठ की रोकथाम हेतु की जा रही है। नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे सीमा सुरक्षा बल के साथ सहयोग करते हुए आवश्यक पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिससे सीमा पर सुचारु आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इस अपील का पालन करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी सीमा चौकी या सुरक्षा बल को दें।