खेलबिहारमनोरंजनशिक्षासंस्कृतिस्वास्थ्य

21 प्रखण्डों के 179 महादलित टोलों में विकास शिविर आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/जिले के 21 प्रखण्डों के 179 महादलित टोलों में  विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया,साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

IMG 20250507 WA0003 21 प्रखण्डों के 179 महादलित टोलों में विकास शिविर आयोजन गौरतलब हो कि डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दिनांक 14.04.2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा डा० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया गया था। उक्त याजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित व्यक्तियों को विकास योजनाओं के आच्छादान हेतु सभी प्रखण्डों में पंचायत स्तर पर में दिनांक-26.04.2025 से प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को जिले के सभी 21 प्रखण्डों में स्थित 179 महादलित टोलों में शिविर आयोजित गई।शिविर में प्राप्त कई आवेदनों के आलोक में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया,वही , निष्पादन नहीं सम्भव नहीं होने की स्थिति में आवेदन की प्राप्ति रसीद आवेदक को दी गई एवं वांछित कार्रवाई करते हुए उक्त आवेदन को ससमय निष्पादित किया जायेगा।आज हरलाखी प्रखंड के सोठ गाँव पंचायत के करुणा ( राम टोला ),गंगौर पंचायत के मधियानी टोला
मधुबनी में आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। सरकार की निम्नांकित योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए:-

सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड)।

ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन।

उज्जवला योजना से आच्छादन।

आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प।

औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला।

प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन।

आँगनबाड़ी।

वास-भूमि/बासगीत पर्चा।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन।

सामाजिक सुरक्षा योजनायें।

आधार कार्ड निर्माण।

बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनायें।

कुशल युवा प्रोग्राम /कौशल विकास कार्यक्रम।

हर घर नल-जल योजना का आच्छादन।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना।

मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना /प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन।

बिजली कनेक्शन।

जीविका समूह/सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन।

अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान / सामुदायिक शौचालय / व्यकिगत शौचालय।