नेपाल से भारत लाई जा भाड़ी मात्रा में अवैध नेपाली शराब एवं वाहन जब्त तस्कर फरार
मधुबनी/भारत–नेपाल सीमा पर एफ कम्पनी (बीओपी बिहारी) की ड्यूटी पार्टी द्वारा नाका ड्यूटी के दौरान एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 294 के निकट (लगभग 200 मीटर भारत की ओर नो मैन्स लैंड से) की गई।
इस ऑपरेशन में निम्नलिखित तस्करी की गई सामग्री जब्त की गई:
1. सौरव नेपाली शराब (300 मि.ली./बोतल) – कुल 150 बॉक्स (प्रत्येक बॉक्स में 30 बोतल), कुल 4500 बोतल
2. महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस (पंजीकरण संख्या: BR06GA4046) – 01 संख्या है। तस्कर फरार बताया जा रहा है।

