बिहार

20 मई को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों के देशव्यापी मजदूर वर्गीय हड़ताल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की बिहार इकाई ने जिला स्तर से प्रखंड स्तर तक जुझारू प्रदर्शन करने का निर्णय

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना के जमाल रोड अवस्थित बिहार राज्य किसान सभा के प्रांतीय कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा की बिहार इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव सह राष्ट्रीय सचिव उमेश सिंह ने किया ।
बैठक में 24-25-26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित किसान महापड़ाव की समीक्षा की गई।

20 मई को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों के देशव्यापी मजदूर वर्गीय हड़ताल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की बिहार इकाई ने जिला स्तर से प्रखंड स्तर तक जुझारू प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर भाजपा समर्थक असामाजिक तत्वों द्वारा उतर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाल में किये गये हमले और उनकी पगड़ी उछाल कर उन्हें अपमानित करने की कारगुजारी की बैठक में तीखी भर्त्सना की गई और दोषी अभियुक्तों को दंडित करने की मांग की गई।

प्राकृतिक आपदा (ओला , बारिश, आंधी) के चलते बिहार में गेहूं, मक्का ,आदि फसलों की हुई व्यापक क्षति के आलोक में प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की गई।

तथाकथित विकास योजनाओं के नाम पर विभिन्न एक्सप्रेस वे/फोर लेन/ सिक्स लेन सड़क परियोजनाओं तथा औद्योगिक कॉरिडोर के नाम पर किसानों की लाखों लाख एकड़ उपजाऊ जमीन को जबरन अधिग्रहित करने की सरकार की नीति को जनविरोधी , किसान विरोधी एवं कॉरपोरेट पक्षीय करार दिया गया और इस जमीन की लूट अविलम्ब पर रोक लगाने की मांग की गई।

बैठक में बिहार राज्य किसान सभा (अजय भवन) के राज्य महासचिव रामचन्द्र महतो, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह, बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के राज्य महासचिव विनोद कुमार, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम, बिहार किसान समिति के नेता बलदेव झा, ऑल इंडिया किसान फेडरेशन के महासचिव विजय कुमार चौधरी, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के नेता नन्द किशोर सिंह, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रांतीय सह सचिव इन्द्रदेव राय, जय किसान आन्दोलन के नेता ऋषि आनन्द तथा क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता संजय श्याम शामिल थे। इसके अलावा बैठक में एआईकेएमएस के रामचन्द्र सिंह, बिहार किसान समिति के सुरेश शर्मा और एआईकेएफ के जमीरूद्दीन अंसारी भी शरीक थे।
बैठक की शुरुआत में ही 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित उमेश सिंह, रामचन्द्र महतो, विनोद कुमार, बलदेव झा, रामवृक्ष राम, नन्द किशोर सिंह, संजय श्याम, इन्द्रदेव राय, ऋषि आनन्द, विजय कुमार चौधरी