बिहारबड़ी खबरे

BPSC की तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाले पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क 

पटना /एक बार फिर बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर है ।मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थियों की मांग थी कि TRE-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए और चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग जल्द से जल्द कराई जाए। शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ यह प्रदर्शन देखते ही देखते उग्र हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हुए और एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई।

सैकड़ों की संख्या में BPSC TRE-3 के अभ्यर्थी मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पास पहुंचे। अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट और जॉइनिंग की मांग को लेकर नारेबाजी की और सड़कों पर उतर आए।प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।