बिहार

गांव के विकास के वगैर राष्ट्र का विकास असंभव : भोगेंद्र यादव (राजद व पूर्व प्रमुख )

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ लदनिया प्रखंड के भगवती गांव निवासी पूर्व प्रमुख लदनियां और राजद नेता भोगेंद यादव ने आज अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि गांव के सामुदायिक व आर्थिक विकास के वगैर देश का विकास संभव नहीं है। किसान, पशुपालक एवं मजदूर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं । गांव के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास में पंचायत जनप्रतिनिधि अपने सहयोग सुनिश्चित करे।इनके मजबूती के वगैर गांव, समाज एवं राष्ट्र का विकास की कल्पना अधूरी है।

जब तक गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, नली गली, वृद्धा पेंशन, विकास से गांव समृद्ध होगा और रोजगार के अवसर पैदा होगे। जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगा तो गांव में समृद्धि, खुशहाली, आएगी तो समाज सशक्त होगा।