बिहार

वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया है, आपलोग विश्वास रखें जो रिश्ता बना है, उसको और मजबूत करना है: तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से दानवीर भामाशाह की जयन्ती मनायी गई, जहां नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित उपस्थित सभी नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, बाद में सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने की जबकि संचालन राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भामाशाह दानवीर रहे हैं, उनके बारे में कौन नहीं जानता है। उन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई में महाराणा प्रताप को हमेशा सहयोग किया। भामाशाह के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और सभी एक-दूसरे के साथ सहयोगात्मक रवैया रखकर उनके विचारों को मजबूती प्रदान करें।
इन्होंने आगे कहा कि वैश्य समाज को राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा मान-सम्मान दिया है और आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है उसको और मजबूत करना है। आप सभी स्वाभिमान की लड़ाई में भामाशाह के विचार को आगे बढ़ायें। इन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार व्यवसायियों के खिलाफ काम कर रही है। चाहे जीएसटी का मामला हो या अन्य तरह के टैक्स का मामला हो, आर्थिक रूप से केन्द्र और राज्य सरकार प्रताड़ित कर रही है। वहीं दूसरी ओर हत्या, लूट, अपराध और अत्याचार की घटनाओं के कारण व्यापारियों में भय व्याप्त है। किस तरह से एनडीए की सरकार आपलोगों के विरूद्ध कार्य कर रही है यह आप सभी लोगों को पता है। उसका आकलन आपलोग स्वयं करें, डबल इंजन सरकार आपलोगों के हितों के खिलाफ क्यों कार्य कर रही है। हमारी पीड़ा है कि आपके समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और जिस तरह से भय के माहौल में आपलोगों को रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है इसके खिलाफ संकल्पित होकर मजबूती के साथ आप सभी अपने स्वाभिमान की लड़ाई में हमारे साथ खड़े हों। आप एक कदम साथ देंगे तो हम चार कदम आपके साथ खड़े रहेंगे।
तेजस्वी जी ने आगे कहा कि बिहार में टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी की जरूरत नहीं है। समाज को जोड़ने में आप सभी लोग सहयोग करें। हम आपको भयमुक्त वातावरण देने का कार्य करेंगे। आपलोग नया बिहार बनाने के लिए एक साथ मिलकर हमें मौका दीजिए, हम आपको नया बिहार बनाकर देंगे। आपसभी को पता है कि 17 महीने के महागठबंधन सरकार ने बिहार में व्यापार और व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका दिया, जहां 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ वहीं 5 लाख से उपर लोगों को सरकारी नौकरियां दी जिसमें सभी वर्गों और समाज के लोगों को नौकरी मिली। 3.50 लाख रिक्तियां छोड़कर आये थे उसे भी डबल इंजन सरकार भर नहीं पायी है। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में महागठबंधन सरकार ने टूरिज्म पॉलिसी लाया था लेकिन चाचा जी ऐन मौके पर पलट गये। आज वो सारे काम रूके पड़े हुए हैं। आप 5 साल का मौका दें, हम बिहार बदलने के प्रति संकल्पित हैं।
IMG 20250429 WA0004 वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया है, आपलोग विश्वास रखें जो रिश्ता बना है, उसको और मजबूत करना है: तेजस्वी प्रसाद यादवइस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व उपसभापति डॉ0 रामचन्द्र पूर्वे, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, श्री रामप्रकाश महतो, विधान पार्षद श्री विनोद जायसवाल, विधायक श्री संजय गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्री राजेश गुप्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरूण कुमार, अशोक गुप्ता, डॉ0 पी0 के0 चौधरी, श्रीमती रीतू जायसवाल, संतोष जायसवाल, मदन शाह, मोहन गुप्ता, विनोद भगत, अरूण साह, हाकिम प्रसाद, शिवनंदन साह, ममता गुप्ता, सीमा गुप्ता, अमरेन्द्र चौरसिया, प्रमोद स्वर्णकार सहित हजारों की संख्या में वैश्य समाज के नेतागण उपस्थित थे।
IMG 20250429 WA0003 वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया है, आपलोग विश्वास रखें जो रिश्ता बना है, उसको और मजबूत करना है: तेजस्वी प्रसाद यादवप्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बड़ी संख्या में भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव से राजद की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती रंजना साहू, नरेन्द्र साहू, अरूण गुप्ता सहित सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की जबकि राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के अमरकान्त साह ने अपने समर्थकों की उपस्थिति अपनी पार्टी का विलय राष्ट्रीय जनता दल में किये जाने की घोषणा की। सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए सदस्यता रसीद, राजद के प्रतिक चिन्ह का गमछा, फूलो का माला एवं लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सभी को सम्मानित किया गया।