नेपालक्राइमबड़ी खबरेबिहार

SSB ने शराब तस्करी के 255 बोतल जब्त, एक तस्कर दबोचा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध तस्करी की कोशिशों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई ।

पहली कार्यवाही में, सीमा चौकी कमला के जवानों ने गश्त ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 270/13 से लगभग 100 मीटर भारत की ओर तस्करी करते हुए देशी नेपाली शराब की 15 बोतलें (@300 मिली) कुल 4.5 लीटर शराब और एक मोटर साईकिल जब्त की ।
इस कार्यवाही के दौरान 34 वर्षीय किशुन साहानी (पुत्र: सुशील साहनी, निवासी: वार्ड नंबर 03, ग्राम मकरणधा, पोस्ट-तहसील – मनीगाछी, जिला दरभंगा, बिहार) को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।

IMG 17457435083248805 SSB ने शराब तस्करी के 255 बोतल जब्त, एक तस्कर दबोचादूसरी कार्यवाही में, सीमा चौकी महादेवपट्टी के जवानों ने 28 अप्रैल, 2025 को लगभग 1410 बजे सीमा निगरानी ड्यूटी के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 283/22 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में देशी नेपाली शराब की 240 बोतलें (@300 मि.ली) कुल 72 लीटर शराब जब्त की ।

जब्त की गई शराब एवं तस्कर को संबंधित थानों के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।

श्री गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर तस्करी पर प्रभावी निगरानी और कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और सीमा सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।