भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी /48वीं वाहिनी की एफ समवाय, मधवापुर द्वारा विशेष रात्रि गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया गया । यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 295/6 के समीप, सीमा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर की गई ।
गश्ती दल ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही मद्यपान सामग्री एवं एक दोपहिया वाहन को जब्त किया, जिसका विवरण निम्नलिखित है:
MC Dowell No.1 (375ml) – 38 बोतल
Royal Blue (375ml) – 03 बोतल
AC Black (375ml) – 01 बोतल
Kingfisher Beer (500ml) – 11 बोतल
Hero Passion Pro मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या: BR07AA0374)
साथ ही, इस कार्यवाही के दौरान 19 वर्षीय चंदन कुमार साह (पुत्र: मनोज साह, निवासी: ग्राम कमतौल, थाना कमतौल, जिला दरभंगा, बिहार) को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं जब्त सामग्री को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु मधवापुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं राष्ट्र सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्यपालन हेतु सदैव तत्पर है। इस प्रकार की कार्रवाई से तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में बल को सफलता मिल रही है ।