बड़ी खबरेबिहार

मधुबनी के विदेश्वर में प्रधानमंत्री का आगमन दिए बड़ी सौगात

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट 

मधुबनी जिले के झंझारपुर के विदेश्वर स्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया ।उन्होंने नमो ट्रेन को हरी झंडा दिखाते हुए उसका विधि पूर्वक उदघाटन किया ।

IMG 20250424 WA0053 मधुबनी के विदेश्वर में प्रधानमंत्री का आगमन दिए बड़ी सौगातइसी क्रम में अपने उदगार भाषण में कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा घर प्रदान किया ।
उन्होंने दुःख प्रगट करते हुए कहां कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं।

IMG 20250424 WA0040 मधुबनी के विदेश्वर में प्रधानमंत्री का आगमन दिए बड़ी सौगातएक शख्‍स इजरायल और एक इटली का रहने वाला है. वो घाटी में घूमने के लिए आए हुए थे। मरने वालों में अधिकांश पुरुष हैं। मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया।पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई। अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्‍ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई ।
हर मुस्लिम आतंकी नहीं होता है, लेकिन हर आतंकी मुस्लिम ही होता है।
IMG 20250424 WA0054 मधुबनी के विदेश्वर में प्रधानमंत्री का आगमन दिए बड़ी सौगातकश्मीर के पहलगाम में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने हमारे समाज की एकता और सौहार्द को झकझोर कर रख दिया। इस घटना में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई, जो केवल अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। हमें इस घटना की निंदा करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी और हमारा समाज शांति और सौहार्द से भरा रहेगा।
ईश्वर मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिवारजनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।