बिहार

खसरा- रूबैला के उन्मूलन पर जोर: मंगल पांडेय ।।2.पूर्व मुखिया धनमंती देवी पंचायत व समाज के लिए प्रेरणास्रोत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना – स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार बच्चों में होने वाले गंभीर स्वास्थ्य समस्या खसरा- रूबैला के उन्मूलन पर विशेष जोर दे रही है। वर्ष 2026 तक खसरा- रुबैला (एमआर) रोग के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य के शत-प्रतिशत बच्चों को खसरा- रूबैला के दोनों टीकों से आच्छादित कराने पर जोर दिया जा रहा है।
श्री पांडेय ने बताया कि खसरा- रूबैला के उन्मूलन के लिए इसके दोनों टीकों का न्यूनतम 95 फ़ीसदी आच्छादन को जरुरी माना जाता है। इसको लेकर जिलों द्वारा सराहनीय प्रयास भी किए जा रहे हैं। साथ ही खसरा- रूबैला के दोनों टीकों से वंचित बच्चों को 30 अप्रैल, 2025 तक टीकाकृत कराने के लिए सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता के साथ एमआर टीकाकरण की नियमित समीक्षा एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि खसरा- रूबैला उन्मूलन की महत्ता को देखते हुए लेबोरेटरी सत्यापित छिटपुट मामलों से प्रभावित क्षेत्रों में भी एक्टिव केस की खोज करते हुए खसरा- रूबैला के दोनों टीकों से वंचित बच्चों को टीकाकृत करने एवं 24 घंटे के अंतराल पर विटामिन ए की दो खुराक (उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक) देने के निर्देश दिए गए हैं। इस पहल से ससमय खसरा- रूबैला उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में खसरा- रूबैला टीके के साथ सम्पूर्ण टीकाकरण आच्छादन को भी सुदृढ़ किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को आशातीत सफलता भी मिल रही है।

2.पूर्व मुखिया धनमंती देवी पंचायत व समाज के लिए प्रेरणास्रोत

बिहटा – समाजिक न्याय के क्रांतिकारी ,प्रखर समाजसेविका पूर्व मुखिया स्व धनमंती देवी संघर्ष इमानदारी को अपने जीवन में अपनाकर विश्वास और सहयोग की भावना को प्रेरित किया । उनके द्बारा समाज व पंचायत में किये गये कार्य प्रेरणास्रोत हैं ये बातें प्रखंड प्रमुख मालती देवी ने सिकंदरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया धनमंती देवी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे पंचायत के उत्कृष्टता बनायें रखने में निरंतर प्रयास करते रहे जिसके कारण किसानों, कार्यकार्ताओ, एवं आमलोगों के प्रति अपने लगाव व प्रेम के कारण वह आम जनमानस में छा ही नहीं गये‌ वल्कि सभी के दिलों दिमाग में रस-वस गये। जिसका कारण यह है कि उनका कार्यकर्ताओं, समाज के प्रति बहुमूल्य योगदान, सरल विचार और समाजवादी चिंतन लोगों के प्रति संवेदना है । उप प्रमुख वरुण कुमार ने कहा कि स्व धनमंती देवी के सामाजिक जीवन के कार्यों से कार्यकर्ताओ , राजनीतिक, सामाजिक, दलित पिछड़े, एवं शोषित वर्ग उनका ऋणी है। राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजु यादव कहा कि उनके कार्य, विचार,सरल भाषा -शैली,रहन – सहन एवं विनम्र स्वभाव आदि उनका समाजिक जीवन में कोई तोड़ नहीं है वैसे जनप्रतिनिधि मजबूत स्तम्भ के रूप में याद किए जायेंगे। पूर्व मुखिया सहदेव राय ने कहा कि प्रखण्ड में सुखियो में रहते हुए अभावग्रस्त जीवन में भी लाचार, गरीबो , शोषितों को सहायता करते रहे। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी अशोक यादव ने कहा कि उन्होंने समाज में सभी का बराबरी का हक मिले अपना जीवन सर्वस्व न्योक्षावर करने में पीछे नहीं हटी। ऐसे महान समाजसेविका, जनप्रतिनिधि हमेशा याद किए जाते रहेंगे।उपस्थित लोगो रामाशीष यादव, नन्हे यादव,मदन कुमार मस्ताना, , अजय यादव,विरेंद्र कुमार सिंह , मुखिया सुभाष यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, रणजीत राय, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।