बिहार

पृथ्वी दिवस का किया गया आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा /उच्च माध्यमिक विद्यालय देवारी सदर दरभंगा के परिसर में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया ।
इसके आयोजन में इको क्लब फॉर लाइफ के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।पर्यावरण बचाने, जल संरक्षण करने पेड़ लगाने तथा पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने पर कार्यक्रम में चर्चा की गई।
इन विषयों पर निबंध, भाषण, बाद विवादऔर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ चंद्र मोहन पोद्दार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1970 में पहली बार पृथ्वी दिवस के आयोजन की संकल्पना आई थी ।तब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य है पृथ्वी पर जीने लायक परिस्थितियों को बनाए रखना।
पौधारोपण और जल संरक्षण पर पूरी दुनिया में विमर्श हो रहा है। विश्व पर्यावरण को लेकर संवेदनशील है ।भारत सरकार और कई गैर सरकारी संगठन इस दिशा में अनेक कार्य कर रहे हैं। हम सभी को साल में कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि कार्बन की मात्रा ना बढ़े, हवा शुद्ध रहे, भूमिगत जलस्तर बना रहे और पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विज्ञान शिक्षक डॉ संजन कुमार चौधरी, सर्वेश कुमार, पूनम कुमारी, मनीष कुमार, मोहम्मद नूरुल हसन, श्वेता गुप्ता अभिषेक कुमार सिंह, संतोष आनंद आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वह प्रदूषण नहीं फैलाएंगे, पौधारोपण करेंगेऔर पर्यावरण संरक्षण के लिए आजीवन प्रयास करेंगे।