Uncategorized

शहर में जगह-जगह कचरे का लगा ढेर, सड़क में गड्ढा स्टेडियम रोड बना और नाले के नाम पर लूट, शहर लोगों परेशान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /मधुबनी शहर में नगर निगम हो जाने के बाद भी अभी तक कई सड़क ऐसा है जो चलने पर लोग मजबूर है। चाहे सरकार दावे पर दावे कर ले लेकिन इन दोनों जो मधुबनी शहर के स्टेडियम रोड, नाले रोड मैं चलना लोगों को मुश्किल गया है।

बतादे कि स्टेडियम रोड पर इतना गद्दा है कि आप चल नहीं पाएंगे और खासकर बच्चों को स्कूल जाने के वक्त में इतनी धूप रहने के बाद लोग धूल – कण की हवा मिल रही है और नाले के भी बदबू बच्चों को मिल रहा है।

Screenshot 2025 04 22 07 49 14 27 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7 शहर में जगह-जगह कचरे का लगा ढेर, सड़क में गड्ढा स्टेडियम रोड बना और नाले के नाम पर लूट, शहर लोगों परेशानलेकिन स्थानीय लोगों द्वारा कई बार आवाज भी निकाला गया।  इस तरफ नगर निगम की न पदाधिकारी की ध्यान आकर्षित हो रही है । अब स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं ।कई लोगों ने बताया कि हम लोग 10 वर्षों से इस रोड पर चल रहे हैं लेकिन ना तो पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित हो रहा है ना ही प्रतिनिधियों का अब लगता है कि यहां जीना मुश्किल हो गया है ।

IMG 20250421 WA0002 1 शहर में जगह-जगह कचरे का लगा ढेर, सड़क में गड्ढा स्टेडियम रोड बना और नाले के नाम पर लूट, शहर लोगों परेशानजब से नगर निगम हो जाने के बाद भी यहां के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रहा है। सिर्फ खानापूर्ति कर कर छोड़ दिया जाता है जब भी कोई वार्तालाप होती है तो यही कहकर भरोसा दिया जाता है कि बहुत जल्द काम कर दिया जाएगा। इससे लगता है कि इस सरकार में सिर्फ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि  तालमेल से चला रहे हैं।  आखिर कब तक  रहेंगे लोगों सुविधा से वंचित ।

IMG 20250422 073227 शहर में जगह-जगह कचरे का लगा ढेर, सड़क में गड्ढा स्टेडियम रोड बना और नाले के नाम पर लूट, शहर लोगों परेशानवही स्वच्छता और सड़कों व्यवस्था इन दिनों सवालों के घेरे में है।  अधिक स्थानों पर फैले कचरे के ढेर रोड पर फैले हुए हैं गढ्ढे। आम जनजीवन के लिए नासूर बन चुके स्टेडियम रोड मधुबनी ।। इन स्थानों पर कई माहों से गंदगी फैली हुई है, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि शहर की छवि भी खराब हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।