कहर बनी रफ्तार: सड़क हादसे में चार घायल सदर अस्पताल रेफर
मधुबनी / लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकही गांव के समीप सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे चल रहे एक ठेला में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और ठेले समेत चार लोग घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खुटौना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बिमल बिहारी ने सभी की स्थिति गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में ठेले चालक मोहम्मद खुशेद्द, फुलपरास निवासी बृजेश कुमार, दोनवारी गांव के आदित्य सिंह और सुमित सिंह शामिल हैं। मोहम्मद खुशेद्द ने बताया कि वह एस्बेस्टर लादकर खुटौना बाजार से लौकहा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे, जिस कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद खुटौना सीएचसी में अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बना रहा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।