बिहारक्राइमदेश - विदेशबड़ी खबरे

सीमा पर दो अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब एवं चाइनीज सेब जब्त

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर रूप से चलाए जा रहे तस्करी के विरुद्ध अभियानों के अंतर्गत दिनांक 20 अप्रैल, 2025 को दो अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब एवं चाइनीज सेब को जब्त किया गया ।

IMG 20250421 WA0010 सीमा पर दो अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब एवं चाइनीज सेब जब्तपहली जब्ती
दिनांक 20/04/2025 को लगभग 16:40 बजे सीमा चौकी पिपरौन के जवानों द्वारा विशेष गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 284/35 से लगभग 1.5 किमी, भारतीय क्षेत्र में की गई कार्रवाई में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही नेपाली सोफी (300 मि.ली.) 1170 बोतल शराब को जब्त किया गया । जब्त की शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हरलाखी के सुपुर्द कर दिया गया है ।

दूसरी जब्ती
दिनांक 20/04/25 को समय लगभग 21:14 बजे, सीमा चौकी महादेवपट्टी के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 283/19 से लगभग 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में रात्रि नका ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत में अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे चाइनीज सेब की 23 पेटी जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय पिपरौन के सुपुर्द कर दिया गया है । तस्करों का पीछा किया गया लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल भाग गए ।

कमांडेंट  गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, विशेषकर तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल की कार्रवाई सतत और प्रभावी रूप से जारी है । हम चौकसी और सतर्कता से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है । हम इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे ।