बिहार

राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लखीसराय से सौरव कुमार की रिपोर्ट

लखीसराय जिला अंतर्गत कजरा बाजार स्थित कृतानंद सिंह के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आज राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी सह शिक्षाविद गोरखनाथ सिंह  , आरएएस मुंगेर विभाग प्रचारक देवेंद्र , पोखरामा फाउंडेशन के अध्यक्ष रामछविला बाबू लखीसराय जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह लखीसराय विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश  सहित कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में 500 में से 470 अंक लाकर बासुदेवपुर गांव निवासी अरुण सिंह की पुत्री वर्षा कुमारी ने पूरे कजरा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।जिसे मुख्य अतिथि गोरखनाथ जी द्वारा प्रशस्ति पत्र शील्ड, मैडल आदि देकर सम्मानित किया गया । वही कार्यक्रम में लगभग 90 की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं जिन्होंने की मैट्रिक परीक्षा 2025 में 60% से ऊपर अंक प्राप्त किए थे ।उन सभी को भी प्रशस्ति पत्र शील्ड मैडल एवं अन्य उपहार देकर उनको भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया ।

कार्यक्रम में शिक्षक मुनेश्वर महतो , अमरकांत पंडित , दीपक सिन्हा , चंदन पांडे , अभिलेख झा , शाहजहां अख्तर , राजकुमार महतो आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही | मंच संचालन का कार्य शिक्षक आशीष कुमार सिन्हा ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम के दौरान विजय सिंह, रंजीत पासवान, हेमंत कुमार हिमांशु आदि ने मिलकर व्यवस्था की कमान संभाल कर कार्यक्रम को सफल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों के द्वारा आईएएस अधिकारी गोरखनाथ जी से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से लेकर कई विषय वस्तुओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। खासकर नक्सल प्रभावित गांव से आए आदिवासी समाज की बच्चियों ने उनसे कैसे
आईएएस बना जाता है इसको लेकर मार्गदर्शन मांगा। बच्चों द्वारा पूछे जा रहे सवाल से गोरखनाथ जी काफी खुश एवं उत्साहित दिखे। उन्होंने बड़े ही शालीनता एवं अच्छे उदाहरण पेश कर बच्चों का काउंसलिंग करने का कार्य किया और पठन-पाठन की बारीकियों से अवगत कराया। मौके पर नरोत्तमपुर निवासी रामविलास सिंह, रामाश्रय सिंह, परमानंद सिंह, अभयपुर निवासी शिक्षक प्रमोद सिंह, पोखरामा निवासी नरेश सिंह , रामविलास सिंह सहित लगभग 50 लोग अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। वहीं 100 से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भी मौके पर उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन के लिए कजरा के तमाम लोगों का अतिथियों ने दिल से धन्यवाद दिया ।