बिहार

24  को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की ओर से नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है : महेंद्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार में डबल इंजन सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने की लगातार साजिश रची जा रही है । और लगातार पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती राज्य सरकार के माध्यम से की जा रही है, ये बातें बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने पटना में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक के बाद कही।
श्री विद्यार्थी ने आगे कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल श्री लालू प्रसाद जी और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूरी तरह से पंचायती राज व्यवस्था को और उनके जनप्रतिनिधि को अधिकार देने के प्रति संकल्पित है ।और इस अभियानको गति देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ की ओर से पूरे राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त मजबूत बनाने के अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ की ओर से राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी करेंगे। इन्होंने बताया कि पूरे राजभर से हजारों की संख्या में पंचायती राज के जन प्रतिनिधि और राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।