विरासत माह की हुई शुरुआत : मिथलेश मिश्र
लखीसराय/विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय जिला में धरोहर/विरासत माह की शुरुआत बालगुदर स्थित संग्रहालय से की। लखीसराय जिला में विरासत माह विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) से शुरु होकर विश्व संग्रहालय दिवस (18 मई) तक मनाया जाएगा। विरासत माह में लखीसराय जिले के कुल 07 संरक्षित स्थलों पर स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन स्थलों में बालगुदर गढ़, घोषी कुंडी पहाड़ी, लाल पहाड़ी, नोनगढ पहाड़ी, सतसंडा पहाड़ी, बिछवे पहाड़ी तथा लय पहाड़ी प्रमुख है। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर लखीसराय संग्रहालय निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों के परिभ्रमण के लिए जिला संग्रहालय को निशुल्क किया।
विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को संग्रहालय में रखे गए जिले के विभिन्न पुरास्थलों से निकली करीब दो सौ से अधिक मूर्तियों को दिखाया। बौद्ध एवं जैन धर्म से जुड़ी मूर्तियों के अलावा श्रीराम, हनुमान रावण और विभिन्न देवी, देवताओं की मूर्तियों को बच्चों ने देखा और समझने का प्रयास किया। बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ी धार्मिक एवं ऐतिहासिक अवयवों को देख कर काफी प्रफुल्लित हुए। संग्रहालय कर्मियों ने बच्चों को संग्रहालय की कई महत्वपूर्ण कलाकृतियां भी दिखाया। संग्रहालय परिसर में निशुल्क प्रवेश मिलने पर शिक्षकों के साथ बच्चों ने जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के प्रति आभार जताया।