बिहारक्राइम

पुलिस पर पीड़ित को बन्द कर पीटने एवं पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/घोघरडीहा थाना पुलिस की कथित मनमानी का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।जिसमें पुलिस पर पीड़ित को बन्द कर पीटने एवं पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है।मामले को लेकर थाना क्षेत्र के बगराहा निवासी भूपेश महतो ने बुधवार को एसपी मधुबनी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।एसपी को दिए आवेदन में उल्लेखित विवरण के अनुसार बगराहा निवासी रामप्रसाद महतो के पुत्र भूपेश महतो एवं राजेन्द्र महतो के बीच पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को कहासुनी हो गया।भूपेश ने कहा कि मारपीट करने की नीयत से राजेन्द्र अपने तीनो बेटा के संग मेरे आंगन आ गया।जिसपर 112 पर कॉल किया तो पुलिस पहुंचकर मेरे बाइक सहित दोनो पक्षों को थाना पर लाया।विपक्षी राजेन्द्र महतो ने थाना के निजी चालक शैलेन्द्र कुमार सिंह को मेल में लेकर थाना में कार्यरत पीएसआई संतोष कुमार से मिलकर मुझे लॉकअप के बगल में बन्द कर बॉस के लाठी से मुझे पिटवाया,जिससे हम जख्मी हो गए है।मारपीट से पीठ पर जख्म के निशान है और दाहिने हाथ का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया है।

IMG 20250416 WA0003 पुलिस पर पीड़ित को बन्द कर पीटने एवं पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगायाआवेदन में कहा है कि पीएसआई संतोष कुमार एवं थाना का निजी चालक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी से कहोगे तो रात में फिर पिटेंगे।भूपेश ने कहा कि डर के मारे कथित तौर पर दस हजार रुपया लेकर हमको छोर दिया और कहा कि यदि किसी को बोलोगे तो दुबारा पकड़ कर लाएंगे और पिटेंगे।थाना से छोड़ने के बाद पीएचसी घोघरडीहा में इलाज कराया।यहां यह भी बता दे कि शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना में निजी चालक का कार्य करते है।इस बाबत थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने घटना की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि हम जवाब देने के लिए नही बैठे है।