बिहारसंस्कृति

आंबेडकर जयंती क्विज प्रतियोगिता एवं मेधा पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ भव्य आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा/उच्च माध्यमिक विद्यालय जाले दक्षिणी में क्विज प्रतियोगिता एवं मेधा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉ बिनोद साफी शिक्षक यू एच एस जाले दक्षिणी के अभिभाषण के साथ हुआ। डॉ साफी ने कहा कि आंबेडकर एक नाम नहीं पूरा विचार है। क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, संस्कृति तथा समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया।प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि जाले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ठाकुर ने विजेताओं को सम्मानित किया और बच्चों को निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुर्शीद अफाक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। डॉ आंबेडकर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रिंस राम उत्क्रमित हाई स्कूल बसंत,द्वितीय पुरस्कार ,प्रतिभा कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल जाले दक्षिणी तृतीय पुरस्कार शुक्रूलाह हकीम उत्क्रमित हाई स्कूल रेवढा ने प्राप्त किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।