बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर खेतों में खड़ी फसलें हुईं बर्बाद, किसान बेहाल
मधुबनी /जिले के सीमावर्ती इलाकों में मंगलवार रात से हो रही झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अप्रैल के पहले हफ्ते में हुई इस बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं, प्याज, खीरा, सज्जन और मूंग दाल की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
किसान राम बालक महतो का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा “खेती भैले बर्बाद त कौना चलते पेट? महीनों की मेहनत और उम्मीद पर बारिश ने पानी फेर दिया है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें गलने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गांव के किसान रमेश सिंह, शिवन महतो, अजय कुमार, विजय सिंह समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि उनकी फसल कटाई के कगार पर थी, लेकिन तेज बारिश और ओले गिरने से सब कुछ चौपट हो गया।
राम इकबाल महतो ने कहा कि खेती ही उनका एकमात्र सहारा है। उन्होंने सरकार से मदद की मांग करते हुए कहा कि चुनाव के समय तो नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जब किसान आपदा में घिरता है तो उसकी सुध लेने कोई नहीं आता।
किसानों ने प्रशासन से राहत मुआवजा देने की मांग की है ताकि अगली फसल के लिए बीज-खाद का इंतजाम हो सके और परिवार की गुजर-बसर संभव हो।