झमाझम बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप
मधुबनी /जिले में देर रात से शुरू हुई तेज आंधी, झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो गया है। लोग घरों में दुबके रहे।
खासकर खुटौना प्रखंड क्षेत्र में रात से ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। विद्युत चालित मोटर से जलापूर्ति करने वाले घरों में पानी की भारी किल्लत हो गई है।
। तेज आंधी व बारिश के कारण प्रखंड के कई गांवों में गरीबों के फूस व एस्बेस्टस से बने कच्चे घर गिरने की भी सूचना है। ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने जिले में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।