बिहारक्राइमदेश - विदेश

SSB ने सीमा पर तस्करों की कसी नकेल, तीन पहिया पर भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी के गंगौर स्थित भारत-नेपाल सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 291/04 से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया। यह कार्रवाई रात्रि नाके की ड्यूटी के दौरान की गई।

तस्कर एक तिपहिया गाड़ी में कुल 300 लीटर शराब (1200 बोतलें, प्रत्येक बोतल में 300 मि.ली. शराब) लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। सशस्त्र सीमा बल के जवानों को देखते ही तस्कर तिपहिया वाहन को छोड़ कर,अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। गाड़ी को चेक किया गया तो इसमें 300 लीटर शराब को बरामद किया गया ।

IMG 20250408 WA0004 SSB ने सीमा पर तस्करों की कसी नकेल, तीन पहिया पर भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्तजब्त की गई शराब और तिपहिया वाहन को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “हमारी टीम सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है। हम तस्करी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखेंगे और देश की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”